संदेश भारत, रायपुर l छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से सियासी खेल शुरू हो गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोपों पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस को नहीं फंसा रहा हूं। तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। भूपेश बघेल बोल दें देवेंद्र यादव, उत्तरी जांगड़े कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं। भूपेश बघेल बच्चों के पीछे खड़े होकर राजनीति करते हैं।
कांग्रेस ने मुकेश चंद्राकर को प्रेस क्लब से बहिष्कार करने की मांग की थी : विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री
गृह मंत्री विजय शर्मा ने वहीं कांग्रेस का पत्र दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस पदाधिकारी ने बीजापुर प्रेस क्लब को पत्र लिखा था, जिसमें पत्रकार मुकेश चंद्राकर को प्रेस क्लब से बहिष्कार करने की मांग की गई थी। यह पत्र कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के संबंध में लिखा गया था।
विजय शर्मा के निकम्मेपन से घटी बलौदाबाजार हिंसा जैसी घटना : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि भाजपा की आदत है कि किसी भी घटना में कांग्रेस का एंगल लेकर आ जाओ, जैसे देवेंद्र यादव को जबरदस्ती पकड़कर, बलौदाबाजार हिंसा का मुख्य अपराधी बना दिया गया है, जबकि यह घटना विजय शर्मा के निक्कमेपन के कारण घटी है। अपने एसपी कार्यालय को बचा नहीं पाए, सुरक्षा नहीं दे पाए, लोहरीडीह कांड में जिसको आरोपी बनाकर जेल में महीनों रखा और फिर 23 लोगों को इसलिए छोड़ दिया गया कि वे लोग अपराध में शामिल नहीं थे। इसका मतलब यह है कि बिना जांच के लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। बलौदाबाजार घटना में हाईकोर्ट जज की देखरेख में SIT का गठन कर जांच करा लें, जो अपराधी थे, मंच पर भाषण के दौरान उकसा रहे थे, उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे हैं? उनसे पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है?
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies