संदेश भारत, रायपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द लागू करने का ऐलान किया है। लंबे समय से पत्रकार सुरक्षा को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की जा रही है।
राजभवन में लटका पत्रकार सुरक्षा कानून
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से यह मांग तेज हो गई है। कैबिनेट से मंजूरी और विधानसभा में विधेयक पास होने के बावजूद यह कानून राजभवन में लटका हुआ है।
नाराज पत्रकारों ने नहीं सौंपा ज्ञापन
रायपुर प्रेस क्लब के नेतृत्व में पत्रकारों ने प्रेस क्लब के सामने धरना दिया था। फिर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवन की ओर रुख किया। राजभवन के सामने पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया और राज्यपाल रमेन डेका से मिलने की मांग की। हालांकि, उन्हें राज्यपाल से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। पत्रकार राज्यपाल को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन आरोप है कि राज्यपाल के सचिव भी ज्ञापन लेने के लिए नहीं पहुंचे। इसके बाद गुस्साए पत्रकार राजभवन के गेट नंबर 3 पर धरने पर बैठ गए। गेट के बाहर ही ज्ञापन पढ़कर लौट गए।
पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द करेंगे लागू : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज गरियाबंद जिले में ऐलान करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून को जल्द लागू करेंगे। जिस तरह बीजापुर मामले में हमने त्वरित कार्रवाई की है, उसे पूरा देश देखा है, सरकार पत्रकारों के साथ है। हालांकि पत्रकारों के समयावधि के सवाल पर सीएम साय ने पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू कराने का भरोसा दिलाया है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies