जमीन ब्रोकर पर एफआईआर, दूसरों की जमीन को अपना बताकर करता था धोखाधड़ी,

जमीन ब्रोकर पर एफआईआर, दूसरों की जमीन को अपना बताकर करता था धोखाधड़ी,

संदेश भारत, रायपुर l छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। यह मामला भांठागांव का है। यहां आरोपियों ने दूसरे की भूमि को अपना बताकर बेच डाला। साथ ही करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी की। इस मामले में पुलिस ने जमीन ब्रोकर आशीष बाजपेयी सहित परिवार पर जालसाजी कर साजिश रचने का अपराध दर्ज किया है।

एक करोड़ तीस लाख रुपये ऐंठे 

चंगोराभाठा निवासी पीड़ित मयूर निर्मल और विनोद सिंह ठाकुर ने पुरानी बस्ती थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया था कि दिनांक 13 फरवरी 2023 को रेखा गोयल की भांठागांव स्थित भूमि को अपनी इकरारनामा भूमि होना बताकर आशीष बाजपेयी ने पीड़ितों से 82 लाख रुपए लिए, इसके साथ ही मुख्य आरोपी की पुत्री सौम्या बाजपेयी ने अपनी भूमि के बदले में 15 लाख, पुत्री तान्या ने 23 लाख रुपए व पत्नी जया बाजपेयी ने 10 लाख कुल 1 करोड़ 30 लाख रुपए ऐंठ लिए, परंतु जब बैनामा पंजीयन के लिए टालमटोल करने लगे तब पीड़ितों को शक हुआ। तब उन्होंने वास्तविक भूमि स्वामी रेखा गोयल से संपर्क किया, जहां सच्चाई सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। रेखा गोयल ने जमीन दलाल आशीष बाजपेयी से किसी प्रकार का अनुबंध होना नहीं बताया। इसके पूर्व ही पीड़ितों ने आकाश बाजपेयी से इकरारशुदा भूमि पर विकास कार्य भी शुरू करवाया था, जहां लगभग 45 लाख रुपयों का खर्च हुआ।


हिरासत में आरोपी 

इसके बाद आकाश बाजपेयी ने उक्त इकरारनामा भूमि को राजेश आहूजा को भी छलकपट कर षडयंत्रपूर्वक बेचने का प्रयास किया, जिसकी आम सूचना पर पीड़ितों ने आपत्ति जताई। जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की, जहां जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक इसके पूर्व भी यह जमीन दलाल धोखाधड़ी करने में सक्रिय रहा है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कई शिकायतों में जांच कर रही है।

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies