संदेश भारत, रायपुर l पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्याकांड से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर को गिरफ्तार कर लिया है। देर रात SIT की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। साथ ही उसकी पत्नी को 5 जनवरी रविवार की शाम को कांकेर से हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
बता दें पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर फरार था। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था।
शासन पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें
पत्रकार हत्याकांड के बाद वरिष्ठ पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा ने कहा कि बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें। आए दिन पत्रकारों को झूठे मामले में फंसाना, मारपीट करना। ऐसे उत्पीड़न का सामना पत्रकारों को करना पड़ता है। पत्रकार शेख इमरान ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, पत्रकारिता, आज गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies