अकलतरा के महामाया मंदिर में चोरी: ढाई लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

अकलतरा के महामाया मंदिर में चोरी: ढाई लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

संदेश भारत, रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा नगर स्थित प्रसिद्ध महामाया मंदिर में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चोर ने मंदिर की दान पेटी तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपए चुरा लिए और मौके से फरार हो गया। यह घटना अकलतरा क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए बड़ा झटका बन गई है, क्योंकि महामाया मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दान पेटी में नवरात्रि, नववर्ष और मकर संक्रांति के दौरान चढ़ावा जमा किया गया था, लेकिन विगत आठ महीनों से दान पेटी नहीं खोली गई थी। चोर ने मंदिर के मुख्य द्वार से प्रवेश कर दान पेटी को तोड़ा और रुपए चुराए। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।


सूचना मिलते ही अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की छानबीन करना शुरू कर दी है, ताकि चोर की पहचान की जा सके। इसके अलावा, पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद भी ली है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

अकलतरा के इस मामले ने क्षेत्रीय लोगों को चौंका दिया है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द ही चोर को पकड़ने में सफल होगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेंगे और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies