छत्तीसगढ़ में रोजगार के नए अवसरों के लिए अहम कदम

छत्तीसगढ़ में रोजगार के नए अवसरों के लिए अहम कदम

संदेश भारत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शहीद स्मारक भवन में आज कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग और CSR बॉक्स फाउंडेशन, CII यंग इंडियंस, अपनाटेक प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक अहम अनुबंध हुआ। इस साझेदारी का उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी की समस्या को कम करना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है।

25 हजार छात्रों को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा

इस अनुबंध के तहत अपनाटेक प्राइवेट लिमिटेड बेरोजगारी से संबंधित आंकड़े जुटाकर रोजगार के नए अवसरों पर काम करेगा। सीएसआर बॉक्स फाउंडेशन, IBM के सहयोग से 25 हजार छात्रों को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। वहीं, CII यंग इंडियंस स्थानीय उद्योगों से छात्रों को जोड़कर क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण देने का कार्य करेगा, ताकि वे उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार बेहतर तरीके से काम कर सकें।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री केदार कश्यप ने साझा किया कि यह कदम राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies