संदेश भारत, रायपुर। कांकेर जिले के डोंगर कट्टा क्षेत्र में भालू ने एक ही दिन में चार लोगों को अपना शिकार बना लिया, जिसमें दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना स्थानीय लोगों और वन विभाग के कर्मचारियों के लिए खौ़फनाक साबित हुई है। जानकारी के मुताबिक, खेतों में काम करने गए दो ग्रामीणों पर भालू ने हमला किया। इस हमले में एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल ग्रामीण को इलाज के लिए कांकेर जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता राजकुमार दुबे भी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही वह घटनास्थल पर पहुंचे, भालू एक बार फिर से वहां लौट आया और उसने पास खड़े वन विभाग के कर्मचारी पर हमला कर दिया। वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच भालू ने मृत ग्रामीण के पिता पर भी हमला कर दिया, लेकिन किसी तरह वह बचकर भागने में सफल रहे।
इलाके में डर का माहौल
घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है, और वन विभाग ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। इस अप्रत्याशित हमले ने यह सवाल खड़ा किया है कि क्या वन्यजीवों के साथ मानव-वन्यजीव संघर्ष को लेकर अधिक जागरूकता और सुरक्षा इंतजामों की जरूरत नहीं है। साथ ही, स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे हमलों से बचाव के लिए तुरंत प्रभाव से ठोस कदम उठाए जाएं।
फिलहाल, घायल लोगों का इलाज जारी है और वन विभाग की टीमें भालू की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies