संदेशभारत,रायपुर। एनडीपीएस एक्ट के तहत जिले में पकड़े गए 57 मादक पदार्थों के प्रकरणों में जप्त 989.6 किलोग्राम गांजा का विधिपूर्वक नष्टकरण आज सिलतरा स्थित निजी पावर प्लांट में किया गया। इस नष्टकरण प्रक्रिया की निगरानी उच्चस्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने की, जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह (अध्यक्ष), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर और उपायुक्त आवकारी रामकृष्ण मिश्रा शामिल थे।
यह कार्यवाही पर्यावरण विभाग की अनुमति प्राप्त होने के बाद की गई, ताकि जन सामान्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित यह कमेटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के आदेशानुसार मादक पदार्थों के नष्टीकरण का कार्य सम्पन्न कर रही है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies