संदेश भारत, रायपुर। बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के खम्हारडीह ग्राम पंचायत में आवागमन की सबसे अहम सड़क पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। इस सड़क को निर्माण के लिए प्रस्तावित किया गया था, लेकिन गोवर्धन मरावी नामक व्यक्ति ने अपनी परछी और मकान बना कर पूरी सड़क को अवरुद्ध कर दिया है। इसका खामियाजा वहां के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है, जो रोजाना इस रास्ते से गुजरने में परेशान हो रहे हैं।
बता दें कि यह रोड सूरज कोशले के घर के पास से सीसी रोड को जोड़ती है। जो ठाकुरदेव पारा का मुख्य सड़क है। जिस पर गोवर्धन मरावी द्वारा अवैध कब्जा किया गया है।
रहवासी सूरज कोशले और उनके साथी इस अतिक्रमण के खिलाफ लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन गोवर्धन मरावी अपनी जिद पर अड़ा हुआ है और रास्ते के लिए जगह छोड़ने को तैयार नहीं है। इसके चलते न केवल ग्रामीणों को आने-जाने में मुश्किलें हो रही हैं, बल्कि उनका कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है। कई बार समझाने के बावजूद गोवर्धन ने अवैध कब्जा नहीं हटाया, जिसके चलते मुहल्ले के रहवासी अदालत के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
सरपंच का कहना है कि इस विषय में उन्हें किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई है । न कि कोई आदेश हमें दिया गया है। यह मार्ग विगत 5 सालों से बंद है ।
मुहल्ले वालों का कहना है कि रास्ता बंद मवेशियों से बचाने के लिए कटी फसल के बचाव के लिए रास्ता को बंद किया था।
पूर्व सरपंच का कहना है कि यह जमीन रोड निर्माण के लिए प्रस्तावित है। विवाद के चलते प्रक्रिया अधूरी रह गई है । लेकिन यह जमीन रोड के लिए प्रस्तावित है।
इस विवाद के कारण, पिछले एक साल से रास्ता बंद नहीं था, लेकिन पिछले दो महीनों से गोवर्धन मरावी ने इसे पूरी तरह से बंद कर दिया है। अब ग्रामीणों को अपनी धान की फसल गाड़ी में लोड करने में भी दिक्कत हो रही है, जिससे उनकी परेशानियों में इजाफा हो गया है।
अब सवाल उठता है कि एसडीएम बिल्हा इस मामले में क्या कदम उठाएंगे और कब तक यह अतिक्रमण हटाया जाएगा। स्थानीय प्रशासन की मुस्तैदी इस मामले में आवश्यक है, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और उनके रोजमर्रा के जीवन में रुकावटें कम हो सकें।
यह घटना यह भी दर्शाती है कि यदि प्रशासन समय पर हस्तक्षेप नहीं करता है, तो अवैध कब्जे का यह सिलसिला और बढ़ सकता है, और आम जनता को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies