सड़क निर्माण के लिए प्रस्तावित जमीन पर अवैध कब्जा, जमीन छोड़ने तैयार नहीं ग्रामीण

सड़क निर्माण के लिए प्रस्तावित जमीन पर अवैध कब्जा, जमीन छोड़ने तैयार नहीं ग्रामीण

संदेश भारत, रायपुर। बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के खम्हारडीह ग्राम पंचायत में आवागमन की सबसे अहम सड़क पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। इस सड़क को निर्माण के लिए प्रस्तावित किया गया था, लेकिन गोवर्धन मरावी नामक व्यक्ति ने अपनी परछी और मकान बना कर पूरी सड़क को अवरुद्ध कर दिया है। इसका खामियाजा वहां के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है, जो रोजाना इस रास्ते से गुजरने में परेशान हो रहे हैं। 

बता दें कि यह रोड सूरज कोशले के घर के पास से सीसी रोड को जोड़ती है। जो ठाकुरदेव पारा का मुख्य सड़क है। जिस पर गोवर्धन मरावी द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। 

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies