नगरीय निकाय चुनाव में प्रशासन की कड़ी नजर, अधिकारियों ने लिया मोर्चा

नगरीय निकाय चुनाव में प्रशासन की कड़ी नजर, अधिकारियों ने लिया मोर्चा

संदेश भारत, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में किसी भी गड़बड़ी से बचने और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी। वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया की निगरानी के साथ-साथ जरूरी समय पर मैदान में उतरकर मोर्चा संभाला।  


धमतरी के आमापारा पोलिंग बूथ पर भीड़ बढ़ने के कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इस पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्षद प्रत्याशियों के साथ मिलकर अवांछित लोगों को बूथ के पास से हटाया, जिससे मतदान स्थल का माहौल शांतिपूर्ण हो गया। कलेक्टर की इस तत्परता पर वहां मौजूद लोग उन्हें धन्यवाद देते नजर आए।  

वहीं, अंबिकापुर में भी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए संभागायुक्त नरेन्द्र दुग्गा और आईजी अंकित गर्ग ने 13 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कार्यों की स्थिति और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और अधिकारियों को निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  

इन सभी प्रयासों से यह साफ है कि प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाया है।

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies