संदेश भारत, रायपुर। राजधानी रायपुर के अनुपम नगर में मतदान के दिन एक भयंकर डकैती की वारदात ने सबको चौंका दिया। सुबह के समय, चार डकैत मिलिट्री ड्रेस में सुसज्जित होकर एक घर में घुसे और परिवार को हथियारों के दम पर बंधक बना लिया। बर्बरता की सीमा पार करते हुए, इन बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर घर में रखे 60 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।
डकैतों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताते हुए घटना को अंजाम दिया। पुलिस के आला अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और शहर भर में नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी है। डॉग स्कॉड की टीम और मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके।
यह वारदात इलाके में खलबली मचा दी है और आम लोग अब डरी-डरी नजरों से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस द्वारा तेजी से कार्रवाई की जा रही है, लेकिन यह सवाल खड़ा होता है कि जब राजधानी में इस तरह की घटना हो सकती है, तो आम आदमी किस तरह सुरक्षित महसूस कर सकता है?
क्या रायपुर में बढ़ते अपराधों पर काबू पाया जाएगा या यह सिर्फ शुरुआत है?
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies