ग्राम पंचायत जुलुम के सरपंच चुनाव में किसान महिला ने  251 मतों से हासिल की जीत

ग्राम पंचायत जुलुम के सरपंच चुनाव में किसान महिला ने 251 मतों से हासिल की जीत

संदेश भारत रायपुर। जनपद पंचायत अभनपुर के ग्राम पंचायत जुलुम में सरपंच चुनाव के परिणामों ने एक नया मोड़ लिया। खेमिन लोकेश साहू, जो एक गरीब किसान परिवार से आते हैं, ने 251 मतों से जीत दर्ज की। चुनाव से पहले खेमिन ने महिला और युवाओं पर भरोसा जताया था और गांव के समग्र विकास के लिए काम करने का वादा किया था।


उन्होंने अपने चुनावी प्रचार के दौरान गांव के पिछले सरपंच के अधूरे कार्यों को पूरा करने की बात की थी। खेमिन की इस जीत को गांववासियों ने उनके ईमानदार और मेहनती रवैये के कारण सराहा है। उनके लिए यह जीत केवल एक राजनीतिक सफलता नहीं, बल्कि गांव के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies