संदेश भारत, रायपुर। आयकर विभाग ने सोमवार को रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल और नांदगांव के संजीवनी नर्सिंग होम में बड़े स्तर पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई पिछले 3-5 सालों में दाखिल आईटी रिटर्न्स में बड़े गड़बड़ी के आरोपों की जांच के तहत की गई है। सूत्रों के अनुसार, यह सर्वे अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।
आयकर विभाग की टीम ने सुबह 11 बजे दोनों स्थानों पर एक साथ दबिश दी, जहां वह अस्पताल के बिलिंग, कार्पोरेट, स्टोर्स और एचआर विभाग के दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं। अब तक की जांच में कई अहम कच्चे दस्तावेज़ और वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है।
इस कार्रवाई की खास बात यह है कि श्री नारायणा हॉस्पिटल जैसी बड़ी संस्था पर आयकर विभाग की नजरें पड़ी हैं, जबकि विभाग में मजबूत पहुंच और मुखबिर होने के बावजूद यह छापेमारी की गई। कहा जा रहा है कि इस सर्वे की निगरानी सीसी आईटी सुश्री अपर्णा करण कर रही हैं। टीम में 26 आयकर अधिकारी और 8 सुरक्षा जवान शामिल हैं, जो पूरे दिन जांच में जुटे हैं।
यह सर्वे अगले दो दिन और चलेगा, उसके बाद आयकर विभाग कर चोरी की सटीक गणना करके सरेंडर या एडवांस डिपाजिट के लिए डिमांड नोट जारी करेगा। इस कार्रवाई से आयकर विभाग की सख्त नीति और नज़रें अब बड़े कर चोरों पर केंद्रित हो गई हैं, जिससे शहर भर में हड़कंप मचा हुआ है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies