रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा: घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया पुलिस इंस्पेक्टर!

रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा: घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया पुलिस इंस्पेक्टर!

सन्देश भारत, रायपुर ।
पुणे में रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा: घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया पुलिस इंस्पेक्टर!

🔴 "कानून का रक्षक बना घूसखोर!"
पुणे के शिवाजी नगर पुलिस थाने से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बापूराव देशमुख को एक लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इंस्पेक्टर देशमुख ने एक स्कूल ट्रस्टी से एफआईआर दर्ज करने के बदले पूरे 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी!

💣 पहले मांगे 5 लाख, फिर घटाकर किए 3 लाख – लेकिन खेल खत्म!
दरअसल, मामला अगस्त 2024 का है जब एक स्कूल ट्रस्ट के गेट को तोड़कर एक विरोधी गुट ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की थी। पीड़ित ट्रस्टी ने इंसाफ की उम्मीद में इंस्पेक्टर देशमुख से मदद मांगी – लेकिन यहां इंसाफ नहीं, इंस्पेक्टर ने बोला “पैसे दो, तभी कानून चलेगा!”
देशमुख ने शुरुआत में 5 लाख की डिमांड की, बाद में यह घटाकर 3 लाख कर दी। ट्रस्टी ने मजबूरी में हामी भरी, लेकिन इसके बाद सीधा रुख किया ACB का।

🕵️‍♂️ एसीबी का ट्रैप और रिश्वतखोर का पर्दाफाश!
ACB ने ट्रस्टी को एक लाख रुपये देकर इंस्पेक्टर के पास भेजा और जैसे ही देशमुख ने रकम हाथ में ली, ACB की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। अब भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और देशमुख की वर्दी के पीछे छुपा रिश्वतखोरी का चेहरा सामने आ गया है।

🔥 अब सवाल ये उठता है — जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो आम जनता कहां जाए?
पुणे पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, ACB की आगे की कार्रवाई जारी है।

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies