आवास योजना में भारी लापरवाही, भुगतना पड़ा अंजाम, तीन पंचायत सचिव निलंबित
रायगढ़ से बड़ी कार्रवाई, सीईओ जितेंद्र यादव ने जताई सख्ती
सन्देश भारत ,रायपुर । रायगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतना तीन पंचायत सचिवों को भारी पड़ा। जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत खरसिया की तीन ग्राम पंचायतों – घघरा, बरगढ़ और सूती के सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
सस्पेंड किए गए सचिवों में घघरा के राजेश सारथी, बरगढ़ के कमलेश्वर राठिया और सूती की माधुरी सिदार शामिल हैं। इन पर योजना के संचालन में उदासीनता और लापरवाही बरतने का आरोप है।
सीईओ यादव ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एक महत्वाकांक्षी और प्राथमिकता वाली योजना है। इसमें किसी भी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से पालन करें और पात्र लोगों को समय पर लाभ पहुंचाएं।
इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से गांवों का दौरा कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लेने और तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए हैं।
यह कार्रवाई जिले में एक सख्त संदेश है कि सरकारी योजनाओं में लापरवाही अब नहीं चलेगी।