महामाया इंस्ट्रूमेंट्स में वेल्डर की रहस्यमय मौत, परिजनों को इंसाफ दिलाने सड़कों पर उतरी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना
संदेश भारत, रायपुर। महामाया इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले 21 वर्षीय वेल्डर हेमंत विश्वकर्मा की रहस्यमय हालातों में मौत हो गई। इस घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने इस घटना को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार और उद्योगपतियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिवार की चीख – "हमारा सहारा छिन गया"
हेमंत विश्वकर्मा अपने घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी सिर्फ तीन साल की एक बेटी है। पिता का कहना है, “मेरा बेटा ही पूरे परिवार का सहारा था, अब उसकी बेटी को कौन पढ़ाएगा? हमारी तो दुनिया ही उजड़ गई।”
क्रांति सेना की मांग – "बेटी को मिले मुआवजा और भविष्य की गारंटी"
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने बच्ची की पढ़ाई, पालन-पोषण और परिजनों के पुनर्वास के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर लाश को जबरन उठाकर ले जाने का आरोप भी लगाया गया है, जबकि अब तक न पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है और न ही शव परिजनों को सौंपा गया है।
सवालों के घेरे में कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था
हेमंत पिछले 10 महीनों से इस कंपनी में वेल्डर के पद पर कार्यरत था। लेकिन एक बड़ी कंपनी में ऐसी लापरवाही कैसे हुई? सुरक्षा व्यवस्था कहां थी? आखिर उस दिन क्या हुआ, जिससे एक नौजवान की जान चली गई – ये अब तक रहस्य बना हुआ है। हार्ट अटैक, करंट ।
सरकार पर गंभीर आरोप, न्याय की मांग तेज
क्रांति सेना ने सरकार पर उद्योगपतियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि “गुनहगारों को बचाने की कोशिश हो रही है। हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक हेमंत के परिवार को इंसाफ और बच्ची को भविष्य की गारंटी नहीं मिलती।”
रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के विधायक के ऊपर क्रांति सेना ने आरोप लगाया कि क्या छत्तीसगढ़ के लोग सिर्फ वोट देने के लिए है । ये लोग हमें वोट बैंक समझते है? कहां है क्षेत्र के विधायक ? क्यों बच्ची की शिक्षा और भरण पोषण के लिए आगे नहीं आ रही है सरकार ?
अब सवाल यह है **क्या हेमंत को इंसाफ मिलेगा?
**क्या सरकार और प्रशासन समय रहते कार्रवाई करेगा?
**या फिर एक और मजदूर की मौत सिर्फ एक आंकड़ा बनकर रह जाएगी?
( pm report के बाद होगा खुलासा आखिर कैसे हुई हेमंत विश्वकर्मा की मौत )