ग्राम पंचायत छपोरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन, 35 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
छपोरा (मालखरौदा), शुक्रवार: ग्राम पंचायत छपोरा में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम ब्लड बैंक बिलासपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा के विशेषज्ञों की सहभागिता रही। यह शिविर जनपद पंचायत मालखरौदा के उपाध्यक्ष श्री रितेश साहू के नेतृत्व एवं श्री घनश्याम भारद्वाज के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस स्वास्थ्य शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवक-युवतियों की निःशुल्क ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, वजन एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई। ग्रामीणों में शिविर के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला।
विशेषज्ञों की टीम में शामिल रहे:
श्री संजय पाण्डेय (डायरेक्टर, श्रीराम ब्लड बैंक)
डॉ. रश्मि यादव (पैथोलॉजिस्ट)
श्री सतीश चन्द्रा
श्रीमती सोनम दास
श्री राजकुमार साहू
श्रीमती अनुषूया कर्ष
श्री राघवेंद्र साहू
विशेषज्ञों की इस टीम ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर के दौरान कुल 35 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। इनमें प्रमुख नाम हैं:
अजय कुमार (AB+), नंद कुमार (O+), पुरुषोत्तम जायसवाल (A+), नरेन्द्र जायसवाल (O+), दिलचंद चन्द्रा (A+), कैलाश साहू (O+), उमाशंकर साहू (B+), ओमकार जायसवाल (O+), सतीष जायसवाल (O+), गुलशन चन्द्रा (A+), सुरेश चन्द्रा (O+), मनहरण निराला (O+), सूरज साहू (O+), ओमप्रकाश (O+), बल्लू महंत (O+), दुलेश्वर प्रसाद यादव (A+), पवन यादव (O+), अनिल यादव (B+), कमलेश सिदार (B+), पदुम कमल (O+), डमरूधर साहू (O+), प्रेम किशन साहू (O+), सुरेश (O+), रामकुमार साहू (O+), रितेश साहू (O+), प्रशांत (O+), लक्ष्मण प्रसाद (B+), योगेंद्र प्रसाद (A+), नूतन सोनी (B+), सुक्रान्त चन्द्रा (O+), कृष्णा दास (B+), नरेश चन्द्रा (O+), भरत लाल (O+), रामकुमार (B+)।
इस शिविर ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही सामाजिक सेवा की मिसाल पेश की है।
"रक्तदान – महादान" की भावना को आत्मसात करते हुए छपोरा के नागरिकों ने समाज के प्रति अपने कर्तव्य का परिचय दिया।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies