पुरानी रंजिश का खूनी अंजाम: तीन सगी बहनों पर चापड़ से हमला, आरोपी अमन पटेल गिरफ्तार

पुरानी रंजिश का खूनी अंजाम: तीन सगी बहनों पर चापड़ से हमला, आरोपी अमन पटेल गिरफ्तार

संदेश भारत/बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अज्ञात हमलावर ने तीन सगी बहनों पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में तीनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।


घायल महिलाओं की पहचान उर्मिला, प्रमिला और सरिता श्रीवास के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तीनों बहनें बांकीमोगरा थाना क्षेत्र के बहतराई भूकंप ऑफिस के पास स्थित अटल आवास में किराए पर रहती थीं और पास ही स्थित एक रजाई-गद्दा दुकान में काम करती थीं।

शुक्रवार रात अचानक हुए इस हमले ने इलाके में सनसनी फैला दी। वारदात के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अमन पटेल को कोरबा से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमले के पीछे पुरानी रंजिश कारण हो सकती है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है।

प्रमुख बिंदु:

हमले में इस्तेमाल हुआ हथियार: चापड़

घायल: उर्मिला, प्रमिला, सरिता श्रीवास (तीन सगी बहनें)

स्थान: सरकंडा थाना क्षेत्र, बिलासपुर

आरोपी: अमन पटेल, कोरबा से गिरफ्तार

संभावित कारण: पुरानी रंजिश

पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जल्द चार्जशीट दाखिल करने की बात कही है। वहीं, तीनों बहनों का इलाज सिम्स अस्पताल में जारी है।

Author Bharat chandra
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies