संदेश भारत, बिलासपुर, 29 जून 2025 । छत्तीसगढ़ के दो अहम शहरों — बिलासपुर और अंबिकापुर — को जोड़ने वाली फ्लाई बिग एयरलाइंस की हवाई सेवा को कंपनी ने अचानक पूरी तरह से बंद कर दिया है। पहले यह सेवा सप्ताह में छह दिन तक संचालित की जाती थी, लेकिन यात्रियों की कमी के चलते इसे घटाकर तीन दिन कर दिया गया था। अब मानसून के मौसम में दृश्यता (विजिबिलिटी) की कमी का हवाला देते हुए फ्लाई बिग ने इस उड़ान को अनिश्चितकाल के लिए पूरी तरह से रद्द कर दिया है। बड़ी बात यह है कि इस उड़ान का किराया मात्र ₹1048 रखा गया था, जिससे आम यात्रियों को हवाई सफर का सुलभ विकल्प मिल सके। इसके बावजूद सीटें खाली रहीं और कंपनी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। फिलहाल फ्लाई बिग की वेबसाइट बंद कर दी गई है और टिकट बुकिंग की सुविधा पूरी तरह से रोक दी गई है।
यह सेवा केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ना और क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करना था। बिलासपुर और अंबिकापुर जैसे तेजी से बढ़ते शहरों के लिए यह सेवा उम्मीद की एक किरण थी। अब इसके बंद हो जाने से न केवल यात्रियों की सुविधा छिन गई है, बल्कि सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने की नीति को भी गहरा झटका लगा है।
स्थानीय यात्रियों और व्यापारिक समुदाय में इस निर्णय को लेकर गहरी निराशा है। बिलासपुर निवासी और व्यवसायी सौरभ गुप्ता कहते हैं, "यह सेवा शुरू होते ही लगा था कि अब समय और पैसे दोनों की बचत होगी। लेकिन अब दोबारा सड़क मार्ग पर निर्भर रहना पड़ेगा, जो थकाऊ और समय लेने वाला है।"
अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या फ्लाइट की मार्केटिंग और जागरूकता पर्याप्त थी? क्या स्थानीय प्रशासन ने इसका प्रचार-प्रसार सही तरीके से किया? वहीं, मौसम और विजिबिलिटी का हवाला देकर सेवा रोकना भी कई यात्रियों को गले नहीं उतर रहा है।
फ्लाई बिग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि यह सेवा दोबारा कब शुरू होगी या नहीं। लेकिन जानकारों का मानना है कि यदि स्थानीय प्रशासन, उद्योग मंडल और केंद्र सरकार समन्वय बनाकर काम करें, तो इस सेवा को पुनर्जीवित किया जा सकता है। फ्लाई बिग की बिलासपुर-अंबिकापुर सेवा का बंद होना सिर्फ एक फ्लाइट का रद्द होना नहीं है, यह क्षेत्रीय विकास, यात्री सुविधाओं और सरकार की नीति पर बड़ा सवाल है। अब देखना होगा कि क्या इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जाता है या यह पहल फाइलों और यादों में ही दफन हो जाएगी।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies