गुरु बना दरिंदा: स्कूल के महिला वॉशरूम में छिपाकर बनाता था अश्लील वीडियो, लैपटॉप से खुली गंदी हरकतों की पोल

गुरु बना दरिंदा: स्कूल के महिला वॉशरूम में छिपाकर बनाता था अश्लील वीडियो, लैपटॉप से खुली गंदी हरकतों की पोल

 संदेश भारत रायपुर। 

जहाँ शिक्षक को ईश्वर का दर्जा दिया जाता है, वहीं एक शिक्षक ने अपनी हैवानियत से इस पवित्र पेशे को शर्मसार कर दिया।"

छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। शिक्षा के मंदिर में बच्चों को ज्ञान देने वाला शिक्षक भूपेंद्र कुमार साहू खुद हैवान बन गया। आरोपी शिक्षक ने महिला शौचालय (लेडीज़ टॉयलेट) में मोबाइल छिपाकर महिलाओं और छात्राओं की अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग की। जब इसका खुलासा हुआ, तो पूरे स्कूल में दहशत और गुस्से का माहौल बन गया।

मोबाइल टॉयलेट में मिला, महिला स्टाफ ने की शिकायत

पूरा मामला तब सामने आया जब एक महिला शिक्षक ने वॉशरूम में मोबाइल संदिग्ध अवस्था में पड़ा देखा। जब मोबाइल को बाहर लाकर चेक किया गया तो उसमें कई वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद थीं, जो वॉशरूम के अंदर की थीं। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

लैपटॉप से मिला घिनौना डेटा

पुलिस ने जब आरोपी भूपेंद्र कुमार साहू के घर और कार्यालय की तलाशी ली, तो उसके लैपटॉप से भी कई अश्लील क्लिप्स बरामद हुईं। साफ है कि वह पहले से प्लानिंग कर इस हरकत को अंजाम देता था, फिर उन्हीं वीडियो को बाद में देखता और सेव करता था।

 FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, जांच शुरू

पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उस पर आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। मोबाइल, लैपटॉप, पेन ड्राइव सहित सभी डिजिटल डिवाइसेज़ फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं।

स्कूल में डरी छात्राएं, परिजनों का फूटा गुस्सा

इस घटना के बाद स्कूल की महिला स्टाफ और छात्राएं भय में हैं। कई अभिभावक स्कूल पहुंच कर प्रदर्शन कर चुके हैं और आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। सभी का कहना है कि अगर समय पर मोबाइल न मिलता, तो ये गंदा खेल महीनों चलता रहता।

?  सवालों के घेरे में स्कूल प्रशासन

• अब सबसे बड़ा सवाल यही है —

• स्कूल प्रशासन को इस हरकत की भनक क्यों नहीं लगी?

• क्या टॉयलेट जैसी जगहों में कोई निगरानी नहीं होती?

• क्या शिक्षा विभाग इस घटना के लिए जिम्मेदार नहीं है?

अब तक की स्थिति :

• महिला वॉशरूम से मिला मोबाइल

• वीडियो रिकॉर्डिंग में कई अश्लील क्लिप

• आरोपी के लैपटॉप से भी मिला आपत्तिजनक कंटेंट

•शिक्षक भूपेंद्र साहू गिरफ्तार

• पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

• डिवाइस फॉरेंसिक जांच में

• स्कूल में दहशत का माहौल



Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies