बस्तर में भारी बारिश से लैंडस्लाइड, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर मलबा गिरा, कई ट्रेनें रद्द

बस्तर में भारी बारिश से लैंडस्लाइड, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर मलबा गिरा, कई ट्रेनें रद्द

संदेश भारत, रायपुर।

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में लगातार हो रही तेज बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बुधवार सुबह कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर मल्लीगुड़ा और जरती स्टेशनों के बीच भारी भू-स्खलन (Landslide) हुआ है। मिट्टी और चट्टानों का मलबा ट्रैक पर आ गिरा, जिससे रेल मार्ग बाधित हो गया है।


 रद्द की गई ट्रेनें:

• किरंदुल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस

• हिराखंड एक्सप्रेस

रेलवे विभाग ने बताया कि लगातार बारिश के चलते ट्रैक पर मलबा जमा हो गया है। जैसे ही सूचना मिली, रेलवे इंजीनियर और मजदूरों की टीम मौके पर पहुंच गई है। ट्रैक से मलबा हटाने का कार्य जारी है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रेल सेवा कब तक बहाल होगी।

तीन दिन से जारी मूसलाधार बारिश

बस्तर में बीते तीन दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव और मिट्टी धंसने की घटनाएं सामने आई हैं। यह रेलवे ट्रैक ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को जोड़ता है। इससे पहले भी इस मार्ग पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हो चुकी हैं।


यात्रियों की बढ़ी परेशानी

ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों को अन्य राज्यों की ओर जाना है, उनके लिए फिलहाल सड़क मार्ग ही एकमात्र विकल्प है।

 रेलवे प्रशासन की अपील

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले IRCTC पोर्टल या नजदीकी स्टेशन से ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें।

 महत्वपूर्ण बिंदु संक्षेप में:

• मल्लीगुड़ा-जरती स्टेशन के बीच लैंडस्लाइड

• ट्रैक पर मिट्टी और चट्टानों का मलबा जमा

• किरंदुल-विशाखापट्टनम व हिराखंड एक्सप्रेस रद्द

• बहाली में लग सकता है समय

• यात्रियों को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies