संदेश भारत, रायपुर।
गाजियाबाद, मोदीनगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 14 वर्षीय 9वीं के छात्र को iPhone का लालच देकर उससे करीब 8 लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी ठग ली गई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य युवक और एक ज्वेलर अब भी फरार हैं।
iPhone की चाहत ने बना दिया शिकार
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्र की दोस्ती शैलेश, दिव्यम और अर्नब नाम के तीन युवकों से हुई थी। बातचीत के दौरान जब छात्र ने iPhone लेने की इच्छा जताई, तो तीनों ने चालाकी से उसे फांस लिया। उन्होंने वादा किया कि वे उसे iPhone दिला देंगे, लेकिन इसके बदले घर से ज्वेलरी लाने को कहा।
छात्र ने सबसे पहले दो सोने की अंगूठियां चुपचाप घर से निकालकर उन्हें दे दीं, जिसके बदले आरोपियों ने उसे एक iPhone पकड़ा दिया। कुछ दिनों बाद आरोपी वह फोन वापस ले गए।
डराकर की लाखों की उगाही
इसके बाद शुरू हुई असली ठगी। आरोपियों ने छात्र को डराया कि उसके iPhone से जुड़ा पुलिस केस चल रहा है और मामला गंभीर हो सकता है। इसी डर का फायदा उठाकर उन्होंने छात्र से एक-एक कर ज्वेलरी मंगवाना शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार, छात्र से चार सोने की चूड़ियां, दो बालियां और एक नोज पिन ठग लिए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई गई है।
ज्वेलरी बेच दी गई, पुलिस कर रही फरारों की तलाश
आरोपियों ने यह ज्वेलरी भोजपुर इलाके के एक ज्वेलर को बेच दी। फिलहाल, पुलिस ने शैलेश और दिव्यम को गिरफ्तार कर लिया है। अर्नब और ज्वेलर अभिषेक फरार हैं। छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने एक बाली, एक नोज पिन और कुछ चूड़ियां बरामद की हैं।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
मोदीनगर सर्कल के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया,
"यह एक सुनियोजित साजिश थी। आरोपियों ने एक मासूम नाबालिग की भावनाओं का फायदा उठाया और उससे लाखों की ज्वेलरी हड़प ली। बाकी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।"
मुख्य बिंदु:
14 वर्षीय छात्र से iPhone का लालच देकर ज्वेलरी मंगवाई गई
कुल 8 लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी ठग ली गई
2 आरोपी गिरफ्तार, 1 साथी और एक ज्वेलर फरार
पीड़ित छात्र 9वीं का छात्र है, घटना अप्रैल से चल रही थी
बरामद ज्वेलरी पुलिस के कब्जे में, बाकी की तलाश जारी
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies