संदेश भारत, रायपुर।
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत पशुपतिपुर प्राथमिक शाला में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां स्कूल के शिक्षक लक्ष्मीनारायण सिंह का बच्चियों के साथ नशे की हालत में झूमते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में शिक्षक स्कूल ड्रेस में मौजूद छात्राओं के साथ नाचते हुए नजर आ रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल शिक्षक को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है।
वीडियो के उजागर होने के बाद छात्राओं ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शिक्षक लक्ष्मीनारायण सिंह अक्सर नशे की हालत में स्कूल आते हैं और मारपीट भी करते हैं।
इस घटना ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों में शिक्षक अनुशासन और बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल विभागीय जांच जारी है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies