छात्राओं के आरोपों से मचा बवाल, गरियाबंद में स्कूल गेट पर जड़ा गया ताला

छात्राओं के आरोपों से मचा बवाल, गरियाबंद में स्कूल गेट पर जड़ा गया ताला

संदेश भारत, रायपुर।

गरियाबंद (छुरा)। अकलवारा हायर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं से अश्लील हरकत (Bad Touch) और जानबूझकर फेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपों से आक्रोशित पालकों और छात्राओं ने सोमवार सुबह स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की।


क्या है पूरा मामला:

प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल लंबे समय से मानसिक शोषण और परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी कर रहे थे। छात्राओं का दावा है कि शिकायत करने पर उन्हें धमकाया गया और प्रताड़ित किया गया। एक छात्रा ने रोते हुए बताया कि "सर क्लास के नाम पर हमें अकेले बुलाते थे और गलत तरीके से छूते थे।"

पालकों ने भी बताया कि न सिर्फ बेटियों के साथ बदसलूकी हुई, बल्कि कई छात्रों को नकल न करने पर जानबूझकर फेल कर दिया गया।

शिकायत पर बनी थी जांच कमेटी

DEO गरियाबंद द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी बनाई गई थी। रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन कार्रवाई में देरी होती देख पालकों का गुस्सा फूट पड़ा।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

BEO के.एल. मतावले मौके पर पहुंचे और अभिभावकों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने बताया,

“जांच रिपोर्ट में प्रिंसिपल दोषी पाए गए हैं। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है, और उनके निर्देश पर ही कार्रवाई होगी।”

वहीं DEO ए.के. सारस्वत ने कहा,

 “प्रारंभिक जांच में प्रिंसिपल ने सहयोग नहीं किया। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और दोबारा जांच करवाई जा रही है। सोमवार तक फाइनल रिपोर्ट आने के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी।”


प्रदर्शनकारियों की मांगें:

1. आरोपी प्रिंसिपल की तत्काल गिरफ्तारी।

2. छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला स्टाफ की नियुक्ति।

3. स्कूल प्रशासन में पूर्ण पारदर्शिता।

4. शिक्षा विभाग द्वारा जन सुनवाई की व्यवस्था।

स्कूल में पढ़ाई ठप, छात्र डरे-सहमे

घटना के बाद से स्कूल में शिक्षण कार्य पूरी तरह से बाधित है। छात्र डरे-सहमे हैं और परिजनों में भारी नाराजगी है। पालकों ने कहा कि जब तक पूरी कार्रवाई नहीं होती, वे स्कूल गेट से हटेंगे नहीं।

समाज में उठे सवाल

इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था, खासकर ग्रामीण स्कूलों की निगरानी और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो इसका असर पूरे जिले की शिक्षा व्यवस्था पर पड़ेगा।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies