बालोद में पेट्रोल की जगह पानी: पंप की लापरवाही से दर्जनों वाहन हुए खराब

बालोद में पेट्रोल की जगह पानी: पंप की लापरवाही से दर्जनों वाहन हुए खराब

संदेश भारत, रायपुर।

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पेट्रोल पंप की लापरवाही ने दर्जनों वाहन मालिकों को भारी नुकसान पहुंचाया। यह मामला पुरूर थाना क्षेत्र के निर्मल फ्यूल्स पेट्रोल पंप का है, जहां पेट्रोल की जगह पानी गाड़ियों के टैंक में भर दिया गया।


प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दर्जनों वाहन चालकों ने शिकायत की कि पेट्रोल भरवाने के तुरंत बाद उनकी गाड़ियाँ बंद हो गईं या इंजन ने काम करना बंद कर दिया। जब वाहनों की जांच कराई गई तो पता चला कि पेट्रोल की जगह पानी डाला गया था।

शिकायतों के बाद मामले की जांच हुई और यह खुलासा हुआ कि पंप से पेट्रोल की जगह पानी ही वितरित हो रहा था। इसके बाद पेट्रोल पंप संचालक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए वाहन मालिकों को पेट्रोल का पैसा लौटा दिया।

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण टैंक में पानी घुसने से यह समस्या उत्पन्न हुई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पेट्रोल सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। प्रशासनिक स्तर पर भी इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies