संदेश भारत, रायपुर।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम चिटौद में शुक्रवार दोपहर एक ट्रैक्टर खेत में पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान धमतरी जिले के सोरिद निवासी तोरण नेताम के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, खेत में धान की मताई (थ्रेसिंग) का काम चल रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया था। चालक तोरण नेताम ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश कर रहा था। उसने टायर में लकड़ी की बल्ली फंसाकर स्पीड में वाहन स्टार्ट किया। तभी ट्रैक्टर अचानक उछलकर असंतुलित हो गया और पलट गया।
इस हादसे में तोरण नेताम ट्रैक्टर के नीचे दब गया और गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और दूसरे ट्रैक्टर की सहायता से पलटे वाहन को हटाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर पुरूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां रिपोर्ट के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies