नगर निगम कॉलोनी में शिव मंदिर विकास समिति का गठन, जन सहयोग से होगा मंदिर का सर्वांगीण विकास

नगर निगम कॉलोनी में शिव मंदिर विकास समिति का गठन, जन सहयोग से होगा मंदिर का सर्वांगीण विकास

संदेश भारत, रायपुर। 

नगर निगम कॉलोनी स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर के आध्यात्मिक एवं सामाजिक विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से "शिव मंदिर विकास समिति" का गठन किया गया। मंदिर प्रांगण में आयोजित इस विशेष बैठक की अध्यक्षता मंदिर के संस्थापक सदस्य पंडित शारदा शास्त्री जी महाराज ने की। बैठक में कॉलोनीवासियों सहित आसपास के श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही, जहाँ सभी ने सर्वसम्मति से नई समिति के गठन का समर्थन किया।

समिति के पदाधिकारियों का हुआ चयन:

बैठक में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों के लिए योग्य एवं सक्रिय लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई:

संरक्षक: श्रीमती तारा ठाकुर एवं श्रीमती उषा ठक्कर

अध्यक्ष: श्रीमती इंदु सिंह ठाकुर

उपाध्यक्ष: प्रजकता देशमुख

सचिव: लक्ष्य सठवाने

सह-सचिव: नीना परमार

कोषाध्यक्ष: कमला पाण्डेय

उप-कोषाध्यक्ष: अपूर्व शुक्ला


शपथ ग्रहण एवं भविष्य की योजनाएं:

नई समिति के सभी पदाधिकारियों ने मंदिर की गरिमा और परंपराओं को बनाए रखते हुए उसके विकास के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करने की सामूहिक शपथ ली। सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि मंदिर परिसर को न केवल धार्मिक स्थल के रूप में बल्कि सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र भी बनाया जाएगा।

यह भी निर्णय लिया गया कि हर प्रमुख पर्व व उत्सव पर विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे जन भागीदारी और भक्ति भाव को और सशक्त किया जा सके। साथ ही, मंदिर की साफ-सफाई, सजावट और आध्यात्मिक गतिविधियों में कॉलोनी के युवाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में अनेक प्रमुख लोग रहे मौजूद:

इस आयोजन में कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख हैं –

पंडित गोपी प्रसाद तिवारी (मंदिर पुजारी), कमलाकांत त्रिपाठी, दौलत राम साहू, नितिन कुमार शर्मा, राजू राजपूत, सरिता बैस, रितु गुप्ता, विजया पाण्डेय समेत अनेक श्रद्धालुगण।

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई जानकारी:

समिति के गठन और बैठक की विस्तृत जानकारी अधिवक्ता नितिन शर्मा एवं अधिवक्ता सिधेश्वर तिवारी द्वारा साझा की गई। उन्होंने बताया कि यह समिति एक जनभागीदारी आधारित मॉडल पर काम करेगी, जिसमें मंदिर के विकास को लेकर पारदर्शिता और सार्वजनिक सहभागिता को प्राथमिकता दी जाएगी।


Author Praveen dewangan

Advertisement

संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies