बाबा की नगरी जाने का अब सफर होगा आसान, दुर्ग-पटना के बीच चलेगी दूसरी स्पेशल ट्रेन

बाबा की नगरी जाने का अब सफर होगा आसान, दुर्ग-पटना के बीच चलेगी दूसरी स्पेशल ट्रेन

संदेश भारत, रायपुर।

सावन कीआस्था और बाबा बैद्यनाथ के दर्शन की उमंग लेकर निकलने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक राहत भरी खबर है। रेलवे ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दुर्ग से पटना के बीच दूसरी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अब भक्तों को देवघर की यात्रा के लिए और अधिक विकल्प मिलेंगे।

पहले से चल रही स्पेशल ट्रेन के अलावा अब एक और ट्रेन इसी रूट पर 07, 14, 21 और 28 जुलाई को दुर्ग से रवाना होगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन 08, 15, 22 और 29 जुलाई को पटना से चलेगी।

पहली स्पेशल ट्रेन पहले से ही 06, 13, 20 और 27 जुलाई को दुर्ग से चल रही है। यानी श्रद्धालुओं को अब पूरे महीने में दो अलग-अलग दिन ट्रेन यात्रा का अवसर मिलेगा।

ट्रेन की विशेषताएं:

कुल 21 कोच, जिसमें

2 AC थ्री टियर

13 स्लीपर

4 जनरल

2 LRD कोच

1008 यात्रियों को कन्फर्म बर्थ

ट्रेन नंबर 08797 – हर सोमवार दुर्ग से

वापसी में ट्रेन नंबर 08798 – हर मंगलवार पटना से

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सावन में बाबा धाम की यात्रा करने वाले हजारों श्रद्धालुओं को आसानी से सीट मिले और उन्हें भीड़भाड़ से राहत मिल सके, इसके लिए यह कदम उठाया गया है।

भक्तों के लिए वरदान साबित होगी ये सुविधा

हर साल सावन में बाबा बैद्यनाथ धाम में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। छत्तीसगढ़ से भी भारी संख्या में श्रद्धालु देवघर जाते हैं। अब स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ने से न सिर्फ यात्रा सुविधाजनक होगी, बल्कि लोगों को कन्फर्म सीट भी मिल सकेगी।

रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यात्रियों को समय पर सूचना देने और बेहतर यात्रा अनुभव देने के लिए सभी स्टेशन पर अनाउंसमेंट और रिजर्वेशन सुविधा को मजबूत किया गया है।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies