तेज बारिश में पुल से गिरा ट्रक, सभी लोग सुरक्षित

तेज बारिश में पुल से गिरा ट्रक, सभी लोग सुरक्षित

संदेश भारत, रायपुर । छत्तीसगढ़ में इस समय जोरदार बारिश हो रही है। बलरामपुर जिले में भी भारी बारिश के चलते गागर नदी उफान पर है। नदी में पानी इतना ज्यादा है कि वह पुल से सटकर बह रहा था।

इसी दौरान एक आईचर ट्रक पुल पार कर रहा था, तभी तेज बहाव और फिसलन के कारण वह अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। ट्रक में ड्राइवर, क्लीनर समेत कुल 5 लोग सवार थे। गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित बच गए।

यह घटना राजपुर थाना इलाके की है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पर न तो कोई सुरक्षा व्यवस्था थी और न ही ट्रैफिक रोकने का इंतजाम किया गया था। पुल पर कई गड्ढे भी हो चुके हैं, जिससे हादसे का खतरा और बढ़ जाता है।

लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे हालात में ट्रैफिक को रोका जाए और वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था की जाए।

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies