संदेश भारत, रायपुर।
सोशल मीडिया पर दोस्ती के नाम पर ठगी और लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जशपुर जिले में एक नाबालिग लड़का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लड़कियों से दोस्ती करता था और फिर मिलने के बहाने बुलाकर उनसे मोबाइल और पैसे लूट लेता था। यही नहीं, पीड़िताओं की सहेलियों को भी टारगेट बनाकर बीमारी का बहाना करके उनसे भी पैसे ऐंठता था।
कैसे करता था वारदात?
आरोपी नाबालिग फर्जी फेसबुक आईडी में हैंडसम युवक की तस्वीर लगाता था और नाबालिग लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। बातचीत का भरोसा जीतने के बाद वह उन्हें मिलने के लिए बुलाता और फिर मौके पर नकाब लगाकर पहुंचता। मिलने के बाद वह पीड़िता को डरा-धमका कर उसका मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो जाता।
ऐसे खुला राज:
26 जून को कुनकुरी क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ ऐसी ही घटना हुई। आरोपी ने मिलने के लिए बुलाकर पहले उसका मोबाइल (कीमत ₹11,000) और फिर पर्स में रखे ₹2,000 छीन लिए। इसके बाद पीड़िता के फोन से पासवर्ड रिसेट कर उसने ₹25,000 अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए और ₹5,000 अपने एक दोस्त के खाते में भी भेजे।
पुलिस की स्मार्ट कार्रवाई:
पीड़िताओं की शिकायत पर कुनकुरी व नारायणपुर थाने में FIR दर्ज की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई। टेक्निकल टीम ने फेसबुक और यूपीआई ट्रांजेक्शन को ट्रेस कर आरोपी तक पहुंच बनाई। जांच में पता चला कि यह सब एक 17 वर्षीय नाबालिग द्वारा किया जा रहा था।
सहेलियों को भी ठगा:
आश्चर्यजनक रूप से आरोपी ने पीड़िता के फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल कर उसकी सहेलियों को भी मैसेज भेजे और बीमारी का बहाना बनाकर उनसे पैसे ले लिए।
आरोपी गिरफ्तार:
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके पास से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल, बाइक और लूटे गए मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी को बाल संप्रेषण गृह जशपुर भेज दिया गया है।
पुलिस की अपील:
एसपी शशि मोहन सिंह ने युवाओं और अभिभावकों से अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग सतर्कता से करें और अजनबियों से दोस्ती करने से पहले सोच-समझ लें।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies