बेमेतरा में लाखों खर्च कर बनाया भारत माता चौक अब जर्जर हालत में

बेमेतरा में लाखों खर्च कर बनाया भारत माता चौक अब जर्जर हालत में

संदेश भारत, रायपुर।

बेमेतरा शहर का मुख्य आकर्षण और गौरव माना जाने वाला भारत माता चौक आज पूरी तरह उपेक्षा का शिकार हो गया है। नगर पालिका द्वारा लाखों रुपये खर्च कर इसका सौंदर्यीकरण कराया गया था, लेकिन वर्तमान में यह चौक बदहाल स्थिति में है।

भारत माता की प्रतिमा के चारों ओर बनाया गया सुंदर गार्डन अब उजड़ चुका है। पहले जहां फूल और पौधों से सजी हरियाली नजर आती थी, वहां अब केवल सूखी घास और कचरा दिखता है। गार्डन में लगे फव्वारे भी बंद पड़े हैं।

चौक में लगाए गए वॉटर एटीएम भी कई महीनों से काम नहीं कर रहे। नगर पालिका ने पानी की सुविधा के लिए यहां दो वॉटर एटीएम लगाए थे, लेकिन अब दोनों ठप हैं। तेज गर्मी के मौसम में राहगीरों और यात्रियों को पानी के लिए परेशानी हो रही है।

बारिश और तेज आंधी के चलते वॉटर एटीएम पर लगाए गए टीन शेड उड़ गए, लेकिन आज तक नगर पालिका ने इन्हें दोबारा नहीं लगाया। वहीं चौक में लगी स्ट्रीट लाइटें भी बंद हैं, जिससे रात में यहां अंधेरा रहता है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका सिर्फ उद्घाटन और दिखावे में सक्रिय रहती है। सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन रखरखाव बिल्कुल नहीं हो रहा। सफाईकर्मी चौक की ओर महीनों से नहीं आए हैं।

चौक के आसपास अवैध अतिक्रमण भी बढ़ता जा रहा है। दुकानदारों और ठेलेवालों ने जगह घेर ली है, जिससे ट्रैफिक में भी परेशानी होती है। इसके बावजूद नगर प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।

शहरवासी लगातार नगर पालिका से चौक की स्थिति सुधारने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies