संदेश भारत, भिलाई । जिंदगी का सबसे खूबसूरत दौर, नई-नई शादी, घर में खुशियों का माहौल... लेकिन किसे पता था कि शुक्रवार की रात मौत घात लगाए बैठी है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक नवविवाहित दंपति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। एक अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी को इतनी जोर से टक्कर मारी कि दोनों की मौके पर ही जान चली गई। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
रिश्तेदार के घर से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, वार्ड 13 कोहका भिलाई निवासी शिवकुमार कुर्रे (उम्र लगभग 26 वर्ष) और उनकी पत्नी मुस्कान कुर्रे (उम्र 22 वर्ष) शुक्रवार रात अपने रिश्तेदार लव कुमार डाहरे के घर डिनर के लिए गए थे। रात करीब 11 बजे जब दोनों खुर्सीपार क्षेत्र के क्रॉस ओव्हर ब्रिज के पास पहुँचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि दोनों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। ट्रक उन्हें कुचलता हुआ आगे निकल गया और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और टक्कर के बाद वो बिना रुके फरार हो गया।
पुलिस ने पहुंचकर किया शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां का मंजर दिल दहलाने वाला था—सड़क पर बिखरा खून, टूटी स्कूटी और खामोश पड़े दो शव। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।
मातम में बदली खुशियों की दुनिया
इस हादसे ने दो परिवारों की दुनिया उजाड़ दी। महज दो महीने पहले शिवकुमार और मुस्कान की शादी हुई थी। घर में नई बहू के स्वागत की मिठास अभी तक गई नहीं थी, और अब उसी बहू और बेटे की मौत की खबर ने पूरे मोहल्ले को गमगीन कर दिया।
मुस्कान के मायके पक्ष और शिवकुमार के परिजन घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। चीख-पुकार, विलाप और बदहवासी का माहौल था। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि जो जोड़ा अभी कुछ घंटे पहले तक हँसते हुए डिनर पर गया था, अब वो इस दुनिया में नहीं रहा।
हाइवे पर फूटा गुस्सा, चक्काजाम कर बैठे परिजन
दर्द के साथ अब गुस्सा भी जुड़ गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था नदारद है। स्ट्रीट लाइटें नहीं जलतीं, पुलिस पेट्रोलिंग शून्य है और ओवरस्पीड वाहनों पर कोई लगाम नहीं। आक्रोशित होकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने भिलाई-रायपुर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया।
उनकी मांग थी—दोषी ट्रक ड्राइवर की तत्काल गिरफ्तारी हो, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं, हाईवे पर स्पीड ब्रेकर और लाइट्स लगाई जाएं, और पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले।
पुलिस ने समझाइश देकर हटवाया जाम, आरोपी ट्रक की तलाश जारी
करीब एक घंटे तक हाइवे ठप रहा। सैकड़ों गाड़ियाँ फँस गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत करने की कोशिश की। अफसरों ने भरोसा दिलाया कि आरोपी ड्राइवर को जल्द पकड़ लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। काफी समझाइश और बातचीत के बाद परिजन माने और हाइवे से हटे।
पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और ट्रक की पहचान में जुटी है। फिलहाल, आरोपी फरार है।
एक सवाल जो हर सड़क हादसे के बाद उठता है—क्या हमारी सड़कें सुरक्षित हैं?
शिवकुमार और मुस्कान जैसे कितने ही मासूम लोग हर दिन देशभर की सड़कों पर ऐसे हादसों का शिकार हो जाते हैं। लापरवाह ड्राइविंग, खराब सड़कें, और प्रशासन की सुस्त निगरानी ऐसी मौतों की बड़ी वजह हैं।
ये हादसा सिर्फ एक जोड़े की मौत नहीं है, ये सिस्टम पर एक सवाल है— कब तक सड़कें लाशें उगलती रहेंगी?
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies