संदेश भारत, रायपुर।
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। नदियां-नाले उफान पर हैं और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। ऐसे ही हालात में बिलासपुर से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां एक कोयले से लदा ट्रक तेज बहाव में पुल से बह गया। इस पूरी घटना का LIVE वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह हादसा बिलासपुर से रतनपुर होते हुए जबलपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर हुआ। मझवानी गांव के पास एक निर्माणाधीन पुलिया के ऊपर से बारिश का पानी काफी तेज रफ्तार में बह रहा था। इसी दौरान बिलासपुर की ओर से आ रहा कोयला लोड ट्रक ड्राइवर खतरा उठाते हुए पुल पार करने लगा। लेकिन तेज बहाव ने ट्रक को संतुलन से बाहर कर दिया और देखते ही देखते ट्रक ड्राइवर समेत पुल से नीचे गिर गया।
ट्रक में भरा कोयला पूरी तरह बह गया, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता और जेसीबी की मदद से ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के वक्त वहां से गुजर रही एक बस के कंडक्टर ने मोबाइल से इस घटना का लाइव वीडियो शूट किया।
बारिश, निर्माण कार्य और लापरवाही बनी हादसे की वजह
पिछले 4-5 दिनों से बिलासपुर संभाग में लगातार बारिश हो रही है। कई स्थानों पर सड़कें टूट गई हैं, पुलिया बह गई हैं और कई जगहों पर निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे का निर्माण फिलहाल जारी है, लेकिन प्रोजेक्ट साइट पर सुरक्षा इंतजाम न के बराबर हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मझवानी गांव के पास पुल पर पहले से तेज बहाव था, लेकिन ना तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था, ना ही रास्ता बंद किया गया था। ड्राइवर ने जल्दबाज़ी में पुल पार करने की कोशिश की और यह बड़ा हादसा हो गया।
प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल
इस हादसे ने प्रशासनिक व्यवस्था और निर्माण एजेंसी की लापरवाही को उजागर कर दिया है। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों का कहना है कि जब पानी का बहाव इतना तेज था, तो उस मार्ग को पहले ही बंद क्यों नहीं किया गया? सवाल यह भी है कि निर्माणाधीन मार्गों पर सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं हो रहा?
सबक: बहते पानी को कभी हल्के में न लें
यह उन सभी लोगों के लिए चेतावनी है, जो बहते पानी को नजरअंदाज कर पुल या रास्ता पार करने की कोशिश करते हैं। थोड़ी सी लापरवाही जान जोखिम में डाल सकती है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies