संदेश भारत, रायपुर।
एक बार फिर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ साइबर हमले की हिमाकत की है। इस बार निशाना बना छत्तीसगढ़ का प्रतिष्ठित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग। पाकिस्तानी हैकर्स ग्रुप HOAX 1137 ने विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया और होमपेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर, गालियां और धमकी भरे संदेश पोस्ट कर दिए।
हैकर्स ने यह धमकी भी दी है कि यदि भारत ने पाकिस्तान की साइबर फैसिलिटी में घुसने की कोशिश की, तो और भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस साइबर हमले की जिम्मेदारी खुद HOAX 1137 ग्रुप ने ली है।
विद्यार्थी रह गए हैरान, प्रवेश प्रक्रिया भी हुई प्रभावित
दोपहर से ही वेबसाइट बार-बार क्रैश हो रही थी, लेकिन शाम होते-होते यह पूरी तरह हैक हो गई। कॉलेजों में एडमिशन के लिए वेबसाइट पर पहुंचे छात्र उस वक्त दंग रह गए, जब उन्होंने होमपेज पर पाकिस्तान के समर्थन में संदेश और अभद्र भाषा देखी।
प्रशासन रहा अनजान, एजेंसी को देर से दी गई जानकारी
जानकारी के अनुसार वेबसाइट का संचालन एक थर्ड पार्टी एजेंसी करती है, जो विश्वविद्यालय के एग्जाम, एडमिशन और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया देखती है। चौंकाने वाली बात यह रही कि देर रात तक विश्वविद्यालय प्रशासन को इस हैकिंग की जानकारी नहीं थी। जब कुलसचिव को इधर-उधर से फोन आए, तब जाकर एजेंसी को सूचित किया गया। रात 8:10 बजे सर्वर को बंद किया गया और सुधार कार्य शुरू हुआ।
साइबर सिक्योरिटी पर उठे सवाल
एक्सपर्ट्स के अनुसार, आम तौर पर किसी भी वेबसाइट पर साइबर अटैक की जानकारी डेवलपर्स को तुरंत मिल जाती है, जिससे खतरे को समय रहते टाला जा सकता है। लेकिन इस मामले में सुरक्षा तंत्र पूरी तरह विफल रहा, जिससे विश्वविद्यालय और विद्यार्थियों की प्रतिष्ठा एवं शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हुईं।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies