भाजपा का कांग्रेस पर तंज : ‘किसान-जवान-संविधान सभा ढोंग’, पोस्टर में कहा – “आईना देखो कांग्रेस…”

भाजपा का कांग्रेस पर तंज : ‘किसान-जवान-संविधान सभा ढोंग’, पोस्टर में कहा – “आईना देखो कांग्रेस…”

संदेश भारत, रायपुर।

छत्तीसगढ़ की सियासत में पोस्टर वार एक बार फिर सुर्खियों में है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की ‘किसान-जवान-संविधान’ सभा पर करारा प्रहार किया है। भाजपा ने इस सभा को ढोंग करार देते हुए कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है ।

https://x.com/BJP4CGState/status/1942263591865929767

भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तख्ती पकड़े हुए दिखाया गया है। एक तख्ती पर "किसान, जवान, संविधान" लिखा है, जबकि दूसरी पर "संविधान बचाओ"।

पोस्टर में दो आम लोग आपस में चर्चा करते नजर आते हैं। एक कहता है –

“देखो, कांग्रेसी फिर ढोंग करने निकले हैं।”

दूसरा कहता है –

“ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं।”

भाजपा ने इस पोस्टर के साथ तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा –

"कांग्रेस कभी किसी की हितैषी नहीं रही है, अब फिर से किसान-जवान-संविधान के नाम पर जनता को बरगलाने निकली है।"

पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस सिर्फ मुद्दों की राजनीति करती है, जबकि धरातल पर कोई ठोस काम नहीं करती। भाजपा ने कांग्रेस को "आईना देखने" की सलाह दी है और सवाल उठाया है कि क्या वास्तव में कांग्रेस किसानों, जवानों और संविधान की हितैषी है या सिर्फ मंच सजाकर दिखावा कर रही है?

राजनीतिक गलियारों में इस पोस्टर की खूब चर्चा हो रही है, और इसे आगामी विधानसभा उपचुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies