संदेश भारत, रायपुर।
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान धार्मिक भावना आहत करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद मंदिर की छत पर 'शेर नाच' करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
6 जुलाई को तारबाहर क्षेत्र में जब मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, उस दौरान कुछ युवक एक माता मंदिर की छत पर चढ़ गए और शेर नाच करने लगे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने वीडियो और शिकायतों के आधार पर मो. समीर रजा और जुनैद रजा नाम के युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ BNS की धारा 353(ग), 296, 351(2), 3(5) के तहत कार्रवाई की गई। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, एक और गिरफ्तारी
इसी मामले से जुड़ा एक और विवाद सामने आया, जिसमें इंस्टाग्राम पर @Sohail_Khan__786_92_pvt नाम के अकाउंट से हिंदू नेता रामसिंह के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुहैल उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम को गिरफ्तार किया है। इस पर भी धारा 296 और 351(2) के तहत कार्रवाई जारी है।
पुलिस का कहना है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। तीनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे कार्रवाई के लिए भेजाजा रहा है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies