कांकेर में कोरोना से पहली मौत, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुली पोल

कांकेर में कोरोना से पहली मौत, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुली पोल

संदेश भारत, रायपुर।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है। सोमवार रात जिले में कोरोना संक्रमित एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। साल 2025 में कोरोना से जिले में यह पहली मौत दर्ज की गई है, जिससे स्वास्थ्य महकमे की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं।

मृतक मरीज की पहचान कोंडागांव जिले के फरसगांव निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है। मरीज को लीवर संबंधी गंभीर बीमारी के चलते पिछले सप्ताह कांकेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। लेकिन संक्रमण से जूझते हुए सोमवार रात उसकी मौत हो गई।


इस घटना के बाद जिले में कोविड प्रबंधन की असलियत सामने आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की पोल तब खुल गई जब पता चला कि कांकेर जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए अलग वार्ड तक नहीं बनाया गया है। ना ही संक्रमण की रोकथाम के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था दिखाई दी।

देशभर में एक बार फिर कोविड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन कांकेर जिले में ना तो कोई विशेष इंतजाम किए गए हैं और ना ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन होता नजर आ रहा है। अब सवाल उठता है कि क्या प्रशासन पहले जैसी लापरवाही दोहराने जा रहा है?

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies