संदेश भारत, रायपुर।
नवा रायपुर में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बड़ी घोषणा की गई है। राजधानी रायपुर के माना-तूता क्षेत्र में 95 करोड़ रुपए की लागत से "चित्रोत्पला फिल्मसिटी" की स्थापना की जाएगी। इस फिल्मसिटी के बनने से छत्तीसगढ़ के कलाकारों और तकनीकी पेशेवरों को नई पहचान और अवसर मिलेंगे।
सरकार का दावा है कि इस परियोजना से प्रदेश में लगभग ₹400 करोड़ का निवेश आएगा। इसके साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को फिल्म, टेलीविजन और अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा। इससे न सिर्फ कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी सुलभ होंगे।
फिल्मसिटी के अंतर्गत शूटिंग स्पॉट, एडिटिंग स्टूडियो, डबिंग सेंटर, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट और ऑडिटोरियम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह परियोजना छत्तीसगढ़ को न केवल एक फिल्म निर्माण हब के रूप में विकसित करेगी, बल्कि राज्य को सांस्कृतिक रूप से भी सशक्त बनाएगी।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies