संदेश भारत, रायपुर।
बेमेतरा जिले के ग्राम बावा मोहतरा में केंद्रीय विद्यालय खोलने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज किए जाने पर कांग्रेस ने तीव्र नाराजगी जताई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि ग्रामीणों ने विद्यालय खोलने का नहीं, बल्कि शासकीय स्कूल भवन के बगैर व्यवस्था शुरू करने का विरोध किया है।
छाबड़ा ने कहा कि खाली पड़े उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन को ही उपयोग में लाया जाना चाहिए था। फिलहाल पढ़ने वाले बच्चों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने मांग की कि गांवों में पहले से मौजूद उचित भवनों में ही केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ हो।
बावा मोहतरा स्कूल में आसपास के कई गांवों के बच्चे पढ़ते हैं, ऐसे में बिना तैयारी स्कूल शुरू करना गलत है। कांग्रेस ने एफआईआर को तुरंत निरस्त करने की मांग की है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies