संदेश भारत, रायपुर।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतोरा में आज पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर के चारों ओर विभिन्न प्रजातियों के लगभग दर्जनभर पौधे लगाए गए। इनमें नीम, आम, अमरूद, पीपल, गुलमोहर जैसे छायादार और फलदार वृक्ष शामिल रहे।
वृक्षारोपण की शुरुआत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक द्वारा की गई, जिसके बाद छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक पौधों को लगाया ।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि पौधों की नियमित देखभाल के लिए जिम्मेदारियां छात्रों को सौंपी गई हैं। प्रत्येक कक्षा को एक-एक पौधे की देखरेख का दायित्व दिया गया है, जिससे उनमें प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो।
प्राचार्य ने बताया, "वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण एक आवश्यक कदम है। इस तरह की गतिविधियों से न केवल स्कूल परिसर हरा-भरा होगा, बल्कि बच्चों को भी प्रकृति के महत्व की जानकारी मिलेगी।"
इस मौके पर शिक्षकों ने भी छात्रों को पेड़ों के लाभों और पर्यावरण की सुरक्षा के महत्व पर जानकारी दी। विद्यालय के इस छोटे से प्रयास से हरियाली और स्वच्छता की दिशा में बड़ा बदलाव आ सकता है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies