प्यार, धोखा और कत्ल: राशन के पैसे से हुई पति की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

प्यार, धोखा और कत्ल: राशन के पैसे से हुई पति की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

संदेश भारत, रायपुर।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या के लिए साजिश रच डाली। उसने बच्चों के नाश्ते के लिए मांगे गए रुपयों से कट्टा और कारतूस खरीदा और उसी तमंचे से अपने प्रेमी के हाथों पति की गोली मारकर हत्या करवा दी। ये पूरा मामला अलीगढ़ के बरला कस्बे के मोहल्ला कोठी का है, जहां 32 वर्षीय सुरेश कुमार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।


दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था सुरेश


मृतक सुरेश कुमार दिल्ली में एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में नौकरी करता था। वो हर हफ्ते या पंद्रह दिनों में घर आता था। उसकी पत्नी बीना तीन बच्चों के साथ गांव में ही रहती थी। सुरेश जब भी आता, तो घर के राशन और बच्चों के खर्च का ध्यान रखता था। दो हफ्ते पहले भी वह अपने बच्चों के लिए नाश्ते का सामान लेने के लिए बीना को रुपये देकर गया था।

उन्हीं रुपयों से खरीदा गया तमंचा और कारतूस

बीना ने पुलिस पूछताछ में जो खुलासे किए, वो पुलिस टीम को भी चौंका देने वाले थे। उसने बताया कि सुरेश ने जो रुपये उसे घर का राशन और बच्चों की जरूरतों के लिए दिए थे, उन्हीं पैसों से उसने अपने प्रेमी मनोज के जरिए तमंचा और कारतूस खरीदा। तमंचा देने वाला व्यक्ति मनोज का ही करीबी दोस्त है। पुलिस को उस व्यक्ति की पहचान मिल गई है और उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

आठ साल पुराने प्रेम संबंध बने हत्या की वजह

सुरेश की पत्नी बीना के पास के ही दुकानदार मनोज कुमार से पिछले आठ वर्षों से अवैध संबंध थे। मनोज अविवाहित है और उसी मोहल्ले में उसकी किराने की दुकान है। बीना और मनोज की नजदीकियों की जानकारी सुरेश और उसके परिवार को पहले ही हो चुकी थी। उन्होंने कई बार बीना को समझाया, लेकिन उसने अपने संबंध खत्म नहीं किए। गांव के लोगों ने भी कई बार दोनों को साथ देखा था।

सुरेश ने पत्नी को समझाया, दिल्ली घुमाने की योजना थी

परिवार के लोगों ने बताया कि सुरेश बीना से बहुत प्यार करता था। उसे जब मनोज से संबंधों की जानकारी हुई तो उसने झगड़ा नहीं किया, बल्कि बीना को समझाने की कोशिश की। यहां तक कि उसने उसे बच्चों समेत दिल्ली घुमाने की बात भी कही थी। पर बीना के मन में पहले ही साजिश पल रही थी।

हत्या से पहले पूरी योजना बनाई गई

तीन दिन पहले सुरेश दिल्ली से अपने गांव लौटा था। वह बृहस्पतिवार को वापस दिल्ली जाने वाला था। सुबह वह घर के चबूतरे पर मोबाइल देख रहा था, तभी मनोज वहां आया और पास से सुरेश के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही सुरेश वहीं गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह हमला इतना अचानक था कि घरवालों को कुछ समझ नहीं आया।


भाई ने बचाने की कोशिश की, हमलावर ने उस पर भी चलाई गोली

सुरेश का बड़ा भाई विजय जब मनोज को पकड़ने की कोशिश करने लगा तो हमलावर ने उस पर भी गोली चला दी। विजय को गोली तो नहीं लगी, लेकिन छर्रे कान के पास लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद मनोज ने तमंचा लेकर सीधे थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

बीना को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में सब कबूल

वारदात के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने बीना को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की। शुरुआत में वह बात को घुमाती रही। कभी बोली कि तमंचा उसके पति का था, कभी बोली कि उसे कुछ नहीं पता। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की, तो उसने और मनोज दोनों ने साजिश की पूरी कहानी उगल दी।

प्रेमी से बात करने के लिए रखा था अलग मोबाइल फोन

पुलिस की पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि बीना के पास दो मोबाइल फोन थे। एक मोबाइल से वह घर और बच्चों के संपर्क में रहती थी और दूसरा मोबाइल प्रेमी मनोज से बातचीत के लिए इस्तेमाल करती थी। जब पुलिस ने पूछा तो उसने पहले इनकार किया, लेकिन जब घर की तलाशी ली गई तो सूटकेस से वह मोबाइल बरामद हो गया। यह मोबाइल मनोज ने ही उसे गिफ्ट किया था।


तीन मासूम बच्चे, अब बेसहारा

सुरेश और बीना के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं – नीतेश (10 वर्ष), पुनीत (8 वर्ष) और रोशनी (6 वर्ष)। पिता की हत्या और मां की गिरफ्तारी के बाद ये तीनों बच्चे बेसहारा हो गए हैं। इस पर पूरे गांव में दुख और गुस्से का माहौल है। बच्चे पूरी घटना से अनजान हैं, मगर उनकी आंखों में अपने माता-पिता को लेकर भय और असुरक्षा का भाव है।


ग्राम प्रधान ने की मदद की घोषणा

इस दर्दनाक वारदात के बाद थाने में पहुंचे ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने इन बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि तीनों बच्चे अपने ताऊ के घर रहेंगे और उनकी पढ़ाई, परवरिश, भोजन, कपड़े आदि का सारा खर्च पंचायत उठाएगी। साथ ही बेटी रोशनी के नाम से 50,000 रुपये की एफडी कराने का वादा भी किया गया।

पुलिस ने दिए थानों को नए दिशा-निर्देश

अलीगढ़ एसपी देहात अमृत जैन ने इस घटना के बाद एक नया आदेश जारी किया है। अब जिले के हर थाने में ऐसे दंपती विवादों का एक अलग ‘विवाहेत्तर विवाद रजिस्टर’ बनाया जाएगा। इसमें विशेष रूप से उन मामलों को दर्ज किया जाएगा जिनमें पति ने अपनी पत्नी के किसी बाहरी व्यक्ति से संबंध, मानसिक प्रताड़ना या धमकी की शिकायत की हो। इन मामलों की निगरानी, काउंसलिंग और समाधान के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय किया जाएगा ताकि ऐसे अपराधों को समय रहते रोका जा सके।

Author Praveen dewangan

Advertisement

संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies