संदेश भारत, रायपुर।
सावन मास के पहले सोमवार को कबीरधाम जिले में ऐतिहासिक भोरमदेव पदयात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह पदयात्रा बुढ़ा महादेव मंदिर, कवर्धा से शुरू होकर 18 किमी दूर स्थित भोरमदेव मंदिर तक जाएगी। शिवभक्ति से सराबोर इस यात्रा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक और पूर्व आईएएस अधिकारी भी शामिल होंगे।
इस भक्ति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विश्राम स्थल और लाइव दर्शन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। यात्रा सुबह 7 बजे बुढ़ा महादेव मंदिर से प्रारंभ होगी और भोरमदेव मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक के साथ संपन्न होगी। इस दौरान जगह-जगह चलित एम्बुलेंस, स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र और पेयजल वितरण केंद्र बनाए गए हैं।
भोरमदेव मंदिर परिसर में कांवरियों के ठहरने के लिए विश्राम भवन, गर्भगृह के लाइव दर्शन हेतु एलईडी स्क्रीन, और सावन के हर सोमवार को निःशुल्क भंडारे व प्रसादी की व्यवस्था की गई है। डीजे साउंड सिस्टम से भक्ति गीतों का प्रसारण करते हुए यात्रा मार्ग को और भी आध्यात्मिक बनाया जाएगा।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिलेवासियों से इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेकर शिवभक्ति और सांस्कृतिक एकता का संदेश देने की अपील की है। प्रशासन ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष रोडमैप और मार्गदर्शन केंद्र स्थापित किए हैं, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो।
यह पदयात्रा न केवल शिव भक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह कबीरधाम की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता का भी जीवंत उदाहरण है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा की विशेष पहल और कलेक्टर के मार्गदर्शन में यह आयोजन बेहद भव्य, सुव्यवस्थित और अनुशासित रहेगा।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies