रायपुर में स्मार्ट मीटर से पहली बिजली चोरी का खुलासा, ₹87,000 जुर्माना और FIR दर्ज

रायपुर में स्मार्ट मीटर से पहली बिजली चोरी का खुलासा, ₹87,000 जुर्माना और FIR दर्ज

संदेश भारत, रायपुर।

छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी का पहला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मामला राजधानी रायपुर के ब्राम्हणपारा क्षेत्र का है, जहां एक उपभोक्ता ने तकनीकी छेड़छाड़ कर स्मार्ट मीटर को बायपास किया और वास्तविक खपत से कम रीडिंग दर्ज करवाई। पावर कंपनी की विजिलेंस टीम ने 4 जुलाई को की गई छापेमारी में इस मामले का भंडाफोड़ किया।

कंट्रोल रूम से मिली सूचना, मौके पर हुई कार्रवाई

गुढ़ियारी स्थित कंट्रोल रूम को लाखेनगर जोन के ब्राम्हणपारा इलाके में रहने वाले उपभोक्ता आलोक शर्मा के स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ की सूचना मिली थी। इसके बाद क्षेत्रीय अधिकारियों को अलर्ट किया गया और विजिलेंस की टीम ने 4 जुलाई को उनके घर दबिश दी। जांच में मीटर की बॉडी क्रैक पाई गई और सील टूटी हुई थी।

भिलाई लैब में जांच से खुलासा

जब्त मीटर को भिलाई स्थित सेंट्रल लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया, जहां 10 जुलाई को उपभोक्ता की मौजूदगी में जांच की गई। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मीटर के दोनों बॉक्स की सील को तोड़कर अंदर गड़बड़ी की गई थी।

तीनों फेज को शॉर्ट कर किया बायपास

तकनीकी जांच में यह सामने आया कि मीटर के R, Y, B तीनों फेज और न्यूट्रल टर्मिनल्स को अतिरिक्त कॉपर वायर से आपस में शॉर्ट किया गया था। इससे मीटर वास्तविक खपत की बजाय बहुत कम रीडिंग दर्ज कर रहा था। जानबूझकर मीटर की बॉडी को क्षतिग्रस्त कर सर्किट में हस्तक्षेप किया गया, जो विद्युत अधिनियम के तहत गंभीर अपराध है।

उपभोक्ता पर लगाया गया भारी जुर्माना

बिजली विभाग ने इस छेड़छाड़ के कारण हुए नुकसान का आकलन करते हुए उपभोक्ता आलोक शर्मा पर ₹87,349 का जुर्माना लगाया है। साथ ही बिजली कनेक्शन को तत्काल प्रभाव से काट दिया गया।

FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

लाखेनगर जोन के सहायक यंत्री गुलाब सिंह साहू ने शुक्रवार शाम आजाद चौक थाने में उपभोक्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विद्युत अधिनियम 2003 और 2005 की धारा 135 एवं 138 के तहत मामला दर्ज किया है।

उपभोक्ता ने नहीं दी स्पष्ट जानकारी

अधिकारियों के अनुसार, उपभोक्ता यह स्पष्ट नहीं कर पा रहा है कि मीटर में यह छेड़छाड़ किसने की और कैसे की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्मार्ट मीटर की विशेषताएं

स्मार्ट मीटर, पारंपरिक मीटर की तुलना में अधिक सुरक्षित और तकनीकी रूप से उन्नत होता है।

यह हर आधे घंटे की बिजली खपत की जानकारी भेजता है।

घर बैठे मोबाइल से रिचार्ज की सुविधा देता है।

उपभोक्ता द्वारा की गई गड़बड़ी की तुरंत जानकारी मिलती है।

इससे बिल बकाया की समस्या में कमी आती है।

भविष्य की चेतावनी

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को चेताया है कि स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ करना एक गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्मार्ट मीटर की सतत निगरानी अब रीयल टाइम में हो रही है, जिससे किसी भी गड़बड़ी की तत्काल जानकारी मिल रही है।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies