संदेश भारत। अंबिकापुर शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर दिया है। वार्ड नंबर 22, बौरीपारा के रहने वाले सुरेश सोनी की स्कूटी सवार होने के दौरान टूटे बिजली के तार में उलझने से मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर समय रहते टूटे तारों को ठीक कर लिया गया होता, तो यह हादसा टल सकता था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मृतक के भतीजे अभिषेक सोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अभिषेक ने बताया कि उनके बड़े पापा सुरेश सोनी सुबह अपनी स्कूटी (CG-15-DX-6306) से घर से खरसिया नाका की ओर जा रहे थे। रास्ते में जयपुरी कुर्ती दुकान के पास उनकी स्कूटी टूटे बिजली के तार में फंस गई, जिससे वे बुरी तरह गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद सुरेश करीब एक घंटे तक बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़े रहे। बाद में पुलिस की मदद से उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके सिर की नस फट गई थी, और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों का गुस्सा बिजली विभाग पर फूट रहा है। उनका कहना है कि विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। अभिषेक ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है, जो इस घटना की सच्चाई बयां करता है।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 289 (खतरनाक कार्य में लापरवाही) और धारा 125(ए) (लोक सेवक के कर्तव्य में लापरवाही) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहरवासियों में इस घटना को लेकर गुस्सा और डर का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसी लापरवाही क्यों? क्या बिजली विभाग को पहले ही टूटे तारों की मरम्मत नहीं करनी चाहिए थी? इस हादसे ने प्रशासन और बिजली विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies