पेट्रोल पंप कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पेट्रोल पंप कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

संदेश भारत, रायपुर।

राजधानी के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया स्थित नेशनल हाईवे-53 पर संचालित एचपी पेट्रोल पंप में सोमवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी की अज्ञात हमलावर ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान ग्राम गुजरा निवासी योगेश मिरी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।


पुलिस के अनुसार, यह वारदात सुबह करीब 3 बजे से 3:30 बजे के बीच हुई। पंप पर मौजूद अन्य कर्मचारियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मंदिरहसौद थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

फॉरेंसिक टीम और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाने का काम किया। मौके से किसी तरह की लूट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे हत्या की मंशा को लेकर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।

पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी बातचीत की है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies