संदेश भारत, रायपुर।
कांकेर जिले की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में इन दिनों एक तेंदुए की आमद ने लोगों की रातों की नींद उड़ा दी है। कॉलोनी में लगातार कई रातों से तेंदुआ देखा गया है, जिसकी वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 12 बजे, एक दंपति जब अपने घर लौट रहा था, तो उन्होंने तेंदुए को कॉलोनी की सड़क पर बेखौफ टहलते देखा। उन्होंने तुरंत इस दृश्य का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तेंदुआ सड़क पर लेटकर करता रहा आराम:
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ न सिर्फ कॉलोनी की सड़कों पर टहल रहा था, बल्कि आराम से लेटा हुआ भी नजर आया। यह नजारा देखने के बाद लोग स्तब्ध हैं कि आखिर ये जंगली जानवर इंसानी बस्तियों में इतनी आसानी से कैसे घूम रहा है।
लगातार मिल रही हैं उपस्थिति की खबरें:
यह कोई पहली घटना नहीं है। कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से रात में अजीब सी हलचल हो रही थी और कई बार जानवर की आवाजें सुनाई दी थीं। अब तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है।
प्रशासन अलर्ट लेकिन कार्रवाई धीमी:
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को इस बारे में सूचित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक न तो तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई फंदा लगाया गया है और न ही क्षेत्र की घेराबंदी की गई है। लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि सुरक्षा के कोई ठोस इंतज़ाम नहीं किए गए हैं।
स्थानीय लोगों में भय का माहौल:
बच्चों को बाहर खेलने से मना किया जा रहा है, और कई लोग अब रात में बाहर निकलने से डर रहे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि वन विभाग तत्काल कार्रवाई करे और तेंदुए को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जाए।
सावधानी बरतें:
• अकेले बाहर न निकलें
• छोटे बच्चों पर विशेष निगरानी रखें
• वन विभाग को किसी भी गतिविधि की तुरंत सूचना दें
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies