संदेश भारत, रायपुर।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने 33 जिलों में नए जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है। यह नियुक्तियां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर की गई हैं, जो मंडल और सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया का हिस्सा हैं।
नई सूची के मुताबिक, पूर्व मंत्री शिव डहरिया को रायपुर (शहरी और ग्रामीण) की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि मोहम्मद अकबर को बलौदाबाजार, रविंद्र चौबे को दुर्ग-भिलाई, उमेश पटेल को बिलासपुर, और मोहन मरकाम को जगदलपुर का प्रभारी बनाया गया है।
इन प्रभारियों को अपने-अपने जिलों में जाकर जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और मोर्चा संगठनों के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर मंडल और सेक्टर कमेटियों का गठन करना होगा। इस प्रक्रिया में सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से भी सलाह ली जाएगी।
31 जुलाई तक सभी अनुसूचित मंडल कमेटियों के गठन का लक्ष्य रखा गया है। ब्लॉक प्रभारी पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग करेंगे और संगठन को प्रगति की रिपोर्ट देंगे।
कांग्रेस द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक और महिलाओं को न्यायसंगत प्रतिनिधित्व देना अनिवार्य होगा। साथ ही, हर कमेटी में एक सदस्य 50 वर्ष से ऊपर और एक सदस्य 50 वर्ष से कम आयु वर्ग का होगा, ताकि युवाओं को भी नेतृत्व में मौका मिल सके।
पूरी सूची देखे
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies