गरियाबंद यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, पेड़ से टकराई कार में एक ही परिवार के 8 घायल

गरियाबंद यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, पेड़ से टकराई कार में एक ही परिवार के 8 घायल

संदेश भारत, रायपुर।

कवर्धा जिले के विकपी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 पर ग्राम राजादार के पास शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई, जिसमें एक ही परिवार के 8 सदस्य घायल हो गए। सभी घायल मध्यप्रदेश के सीहोर से गरियाबंद जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, कार चला रहे प्रवीन मिश्रा गरियाबंद से लौटते समय राजादार गांव के पास वाहन पर से नियंत्रण खो बैठे। कार तेज गति में थी और सीधे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कवर्धा पहुंचाया। यहां चार गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies