रक्षाबंधन पर मातम: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 मौत, कई घायल

रक्षाबंधन पर मातम: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 मौत, कई घायल

संदेश भारत , रायपुर।

रक्षाबंधन का पर्व इस बार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में खुशी के बजाय गम की खबर लेकर आया। शनिवार को हुए दो दर्दनाक सड़क हादसों में एक युवती समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पहला हादसा: बांधा मुड़ा के पास, दो की मौत

गौरेला के बांधा मुड़ा बैरियर के पास एक ही बाइक पर सवार चार लोग अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे में 20 वर्षीय दुर्गावती और 25 वर्षीय शनि की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य दो युवक सुरेश और समीर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल गौरेला में भर्ती कराया गया है।


मृतक और घायल सभी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गंवा थाना क्षेत्र के निवासी थे और रक्षाबंधन मनाने निकले थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि मात्र बाइक से गिरकर दो लोगों की मौत होना संदिग्ध लगता है, क्योंकि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है।

दूसरा हादसा: बोलेरो-ट्रक भिड़ंत, एक की मौत

इसी दिन सुबह गौरेला-वेंटकनगर मार्ग पर हर्रा टोला मोड़ के पास बोलेरो और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। बोलेरो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बोलेरो सवार सभी मध्यप्रदेश के वेंटकनगर से इलाज के लिए गौरेला आ रहे थे।


हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिसे पुलिस ने बाद में मध्यप्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई

दोनों हादसों के मामलों में गौरेला पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इन घटनाओं ने रक्षाबंधन की खुशियों को मातम में बदल दिया है।

Author Praveen dewangan
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies