संदेश भारत, रायपुर।
मोबाइल फोन खोना या चोरी होना आज के समय में बेहद आम समस्या बन गई है, लेकिन अब इसका आसान और भरोसेमंद समाधान है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के तहत काम करने वाले C-DOT (Centre for Development of Telematics) ने Sanchar Saathi नामक पोर्टल लॉन्च किया है, जो आपके खोए या चोरी हुए फोन को ट्रैक, ब्लॉक और रिकवर करने में मदद करता है।
अब तक इस पोर्टल की मदद से लाखों मोबाइल फोन ब्लॉक किए जा चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा फोन उनके असली मालिकों को वापस मिल चुके हैं।
खोया हुआ मोबाइल कैसे ट्रैक और रिकवर करें?
1. डुप्लिकेट सिम लें – सबसे पहले अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से नया (डुप्लिकेट) सिम कार्ड प्राप्त करें।
2. पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करें – चोरी या खोने की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR के रूप में दर्ज कराएं।
3. Sanchar Saathi पोर्टल पर जाएं – Sanchar Saathi पोर्टल खोलें।
4. "Block/Stolen Mobile" चुनें – होमपेज पर यह विकल्प चुनें।
5. डिटेल भरें –
मोबाइल का IMEI नंबर
पुलिस शिकायत की जानकारी
आधार से लिंक्ड पता
वैकल्पिक संपर्क नंबर
6. रिक्वेस्ट सबमिट करें – सिस्टम तुरंत पुलिस, साइबर क्राइम यूनिट और टेलीकॉम ऑपरेटर को अलर्ट भेज देगा।
7. फोन ट्रैक करें – जैसे ही आपका फोन किसी नेटवर्क पर इस्तेमाल होगा, सिस्टम आपको नोटिफिकेशन देगा और लोकेशन ट्रैक करने में मदद करेगा।
जल्दी रिपोर्ट करना क्यों जरूरी है?
C-DOT के अनुसार, फोन खोने या चोरी होने पर तुरंत रिपोर्ट करना सबसे जरूरी कदम है। जितनी जल्दी रजिस्ट्रेशन होगा, उतनी जल्दी फोन को ब्लॉक और ट्रैक किया जा सकेगा, जिससे उसके गलत हाथों में जाने या देश से बाहर भेजे जाने की संभावना कम हो जाएगी।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies